Gorakhpur News: जिला कारागार गोरखपुर में लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें कुल 11 बंदियों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। यह विशेष शिविर जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर राजकुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्याय को आसान, सुलभ और त्वरित बनाना रहा, जिसके तहत कई महत्वपूर्ण प्रकरणों का त्वरित निष्पादन किया गया।
11 मामलों का निस्तारण
इस लोक अदालत की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर ने की। न्यायिक पीठ में उनके साथ सुषमा, अपर सिविल जज (सी.डी.), कोर्ट संख्या–02, गोरखपुर तथा पराग दत्त शुक्ला, ए.सी.जे.एम–रेलवे, कोर्ट संख्या–02, गोरखपुर शामिल रहे। न्यायिक टीम ने कारागार में मौजूद विभिन्न बंदियों के मामलों की गहन समीक्षा की और योग्य प्रकरणों में तुरंत निर्णय सुनाते हुए कुल 11 मामलों का निस्तारण किया।
लोक अदालत के इस आयोजन से लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आई है। कई बंदियों को लंबे समय से प्रतीक्षित राहत मिली, जिससे उनकी न्याय प्राप्ति की प्रक्रिया सरल और शीघ्र हो सकी। न्यायिक अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल कारागारों में लंबित मामलों का बोझ कम करते हैं बल्कि बंदियों के अधिकारों की रक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Gorakhpur News: ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जेल प्रशासन के अधिकारी—जेल अधीक्षक डी.के. पाण्डेय, जेलर अरुण कुमार कुशवाहा, डिप्टी जेलर विजय कुमार—सहित अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त लीगल डिफेन्स काउंसिल हबीब जफर सहित विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से यह लोक अदालत सफल रही। आयोजन से बंदियों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की उम्मीद जताई गई।
Report By: जय प्रकाश
ये भी पढ़े… Lakhimpur Kheri: 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, जिलेभर में एक साथ होगा वादों का निस्तारण







