Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने हत्या जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, थाना झंगहा क्षेत्र में दर्ज एक हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा और थानाध्यक्ष झंगहा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय निषाद उर्फ दीपक, पुत्र मुन्नर निषाद, निवासी ग्राम जंगल रसूलपुर नंबर-2, टोला लक्ष्मीपुर, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना झंगहा में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार, 23/24 नवंबर 2025 की रात वादिनी की पुत्री की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किए जाने की सूचना पर थाना झंगहा पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों, सर्विलांस और विभिन्न पुलिस इकाइयों की मदद से जांच को तेज किया गया।
एंटी थेफ्ट सेल, एसओजी/स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। टीम ने वैज्ञानिक तरीकों एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक हसिया भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया है।
Gorakhpur News: मामले में पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। लेकिन पुलिस टीमें उसके पीछे लगी रहीं और अंततः उसे पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के कारणों और इससे जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में भय उत्पन्न होगा और कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी। गोरखपुर पुलिस ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
Report By: जय प्रकाश
ये भी पढ़े… Ram Mandir: ‘दलित समाज से हूं इसलिए नहीं बुलाया…’ सरकार पर भड़के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद







