ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » ग्रीनलैंड पर अमेरिका का यू-टर्न: ट्रंप ने कहा,”न सैन्य कार्रवाई, न दबाव की राजनीति”

ग्रीनलैंड पर अमेरिका का यू-टर्न: ट्रंप ने कहा,”न सैन्य कार्रवाई, न दबाव की राजनीति”

ग्रीनलैंड को लेकर चल रही अंतरराष्ट्रीय अटकलों पर विराम लगाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका सैन्य बल का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही यूरोपीय देशों को व्यापार शुल्क से राहत दी गई है।
राष्ट्रपति ट्रंप का बयान और यूरोप को टैरिफ राहत

Greenland US Policy: दावोस/वॉशिंगटन, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा बयान देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ग्रीनलैंड को लेकर किसी भी तरह का सैन्य बल प्रयोग नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला बातचीत और कूटनीति के ज़रिए सुलझाया जाएगा।

बयान की पृष्ठभूमि

ग्रीनलैंड, जो डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है, अपनी रणनीतिक स्थिति और प्राकृतिक संसाधनों के कारण लंबे समय से वैश्विक शक्तियों की नज़र में रहा है। अमेरिका की बढ़ती रुचि को लेकर यूरोपीय देशों में चिंता जताई जा रही थी।

Greenland US Policy: राष्ट्रपति ट्रंप का बयान और यूरोप को टैरिफ राहत
राष्ट्रपति ट्रंप का बयान और यूरोप को टैरिफ राहत

Greenland US Policy: यूरोप को बड़ी राहत

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि यूरोपीय सहयोगी देशों पर लगाए जाने वाले प्रस्तावित व्यापार शुल्क (टैरिफ) को रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह फैसला अमेरिका और यूरोप के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

यूरोपीय देशों ने इस बयान का स्वागत किया है। जानकारों का मानना है कि इससे अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में स्थिरता आएगी और वैश्विक व्यापार को भी राहत मिलेगी।

Written by- Anurag Vishwakarma

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल