GRP Indore liquor seizure: जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतते हुए विदेशी शराब की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 36 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात को हुई। रेलवे एसपी पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश और उप पुलिस अधीक्षक रेलवे ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में जीआरपी का ड्यूटी बल प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के बीच ब्रिज के पास तैनात था।
कार्रवाई की जानकारी
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति विदेशी शराब लेकर स्टेशन पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी में उनके बैग और झोलों से अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब बरामद हुई।
GRP Indore liquor seizure: जब्त शराब और कीमत
अपराधियों के कब्जे से 36 बोतल शराब (लगभग 27 लीटर) बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 58,560 रुपये बताई गई है। बरामद शराब में वेट, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज और ओल्ड स्मगलर जैसे ब्रांड शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रेलवे के माध्यम से अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी कर रहे थे। जीआरपी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपी
-
61 वर्षीय प्रेमजी भाई, पिता: कानजी भाई, जनता सोसाइटी, थाना कमलाबाग, पोरबंदर (गुजरात)
-
58 वर्षीय वाला भाई, पिता: वैजा भाई, भारतनगर एरोड्रम, पोरबंदर (गुजरात)
-
50 वर्षीय मनसुखलाल, पिता: नजा भाई, संत रोहिदास नगर, मेघानी नगर, जूनागढ़ (गुजरात)
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा, प्रधान आरक्षक निरंजन मीणा, आरक्षक सुरजीत सिंह, आरक्षक किशोर परमार और आरपीएफ जवान सुनील ढाका व संतोष गुर्जर की भूमिका सराहनीय रही।
ये भी पढ़े… गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा







