Home » गुजरात » Gujrat News: कच्छ में पाकिस्तान से आया प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, सीमा सुरक्षा पर उठे सवाल

Gujrat News: कच्छ में पाकिस्तान से आया प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, सीमा सुरक्षा पर उठे सवाल

Gujrat News

Gujrat News: गुजरात के कच्छ जिले के रतनपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया। दोनों बिना किसी वैध दस्तावेज़ के अवैध तरीके से सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। रातों-रात परिवार से भागकर भारत पहुंचे। पकड़े गए प्रेमी युगल की पहचान तारा उर्फ टोटो रणमल चूड़ी भील (16) और पूजा करसन चूड़ी भील (15) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तान के इस्लामकोट गांव से ताल्लुक रखते हैं और परिवार की पाबंदियों से आज़ाद होने के लिए रातों-रात सीमा पार कर भारत में घुस आए।

सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, जांच में जुटा प्रशासन

Gujrat News: इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। जोड़े के पास से कोई पहचान प्रमाण नहीं मिला। पुलिस और बीएसएफ की टीमें इस बात की जांच कर रही हैं कि बिना किसी दस्तावेज़ के यह जोड़ा कैसे अंतरराष्ट्रीय सीमा से 40 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गया।

सीमाई सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

Gujrat News: यह मामला सुरक्षा तंत्र की निगरानी पर सवाल खड़े करता है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि क्या यह मामला सिर्फ प्रेम प्रसंग का है या इसके पीछे कोई और बड़ी साजिश छिपी है। फिलहाल जोड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।क्योंकि यह जोड़ा अंतराष्ट्रीय सीमा से 40 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गया है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

Gujrat News: सूत्रों के अनुसार, कच्छ जिले के वागड़ क्षेत्र स्थित खादिर द्वीप समूह के रतनपार गांव के जंगल में स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक और युवती को संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी। सरपंच ने बिना देरी किए खड़ीर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

ये भी पढ़े…Sambhal News: संभल में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर अभियान, 1978 दंगों के आरोपी की संपत्ति शामिल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल