Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर दिया है। वलसाड के वापी औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित आमधा गांव में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक सांप को मुंह से CPR देकर जिंदा कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवक की बहादुरी और करुणा की सराहना कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग तो वीडियो देख हैरान है।
बिजली का करंट लगने से सांप पड़ा था बेहोश
रविवार दोपहर वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सदस्य मुकेश बायडे को सूचना मिली कि एक खेत में सांप बिजली के तार की चपेट में आ गया है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि करीब 7 फीट लंबा धामिन सांप (गैर जहरीला प्रजाति) जमीन पर निर्जीव हालत में पड़ा है। उसका शरीर ठंडा हो चुका था और सांसें भी रुक चुकी थीं। मुकेश ने सांप पर पानी छिड़ककर जांच की, तो उन्हें हल्की धड़कन महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत सांप को बचाने का फैसला लिया और मुंह से मुंह लगाकर CPR देना शुरू किया। करीब 25 मिनट तक लगातार CPR देने के बाद सांप ने धीरे-धीरे हरकत करना शुरू किया और कुछ ही देर में पूरी तरह सामान्य हो गया। बाद में वह रेंगते हुए जंगल की ओर चला गया।
वापी के पास आमधा गांव में बिजली के करंट से बेहोश धामिन सांप को वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के मुकेश बायड ने मुंह से 25 मिनट तक सांस देकर जिंदा कर दिया। विषहीन सांप पूरी तरह हरकत में आया। रेस्क्यू वीडियो वायरल, लोग जीवदया की तारीफ कर रहे हैं। pic.twitter.com/zICbr4TVBb
— shaitan prajapat (@shaitanprajapa8) December 3, 2025
Gujarat News: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में मुकेश बिना किसी डर के सांप के बेहद करीब जाकर उसे सांस देते दिख रहे हैं। लोग उनकी हिम्मत और दया भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि मुकेश बायडे वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं और अब तक 8,000 से अधिक सांपों को बचा चुके हैं। जानवरों के प्रति उनका समर्पण इस घटना में साफ झलकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली का झटका लगने से सांप की सांस रुक गई थी, लेकिन समय रहते CPR देने से उसकी जान बच गई।
ये भी पढ़े… World AIDS Day: अगर पति आवारा हो, कंडोम ही सहारा हो… जैसे







