Gujarat Regional Conference: गुजरात के राजकोट में रविवार को आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में भारत के विकास मॉडल, वैश्विक नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर व्यापक चर्चा हुई। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विदेशी राजनयिकों ने भारत की भूमिका और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की खुलकर सराहना की।
यूक्रेन के राजदूत ने किसे बताया प्रेरणादायक
भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह तीसरी बार इस वैश्विक मंच का हिस्सा बने हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को इस बात का उदाहरण बताया कि किस तरह एक क्षेत्रीय नेता राष्ट्रीय और फिर वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शांति स्थापना के वैश्विक प्रयासों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें यूक्रेन संकट भी शामिल है।
Gujarat Regional Conference: विकसित भारत 2047 की सराहना
राजदूत पोलिशचुक ने कहा कि आज गुजरात पूरी दुनिया में अपनी विकास यात्रा के लिए जाना जाता है। इस मॉडल को आकार देने और देशभर में लागू करने में प्रधानमंत्री मोदी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला मजबूत कदम बताया।
भारत-यूक्रेन संबंधों में रणनीतिक मजबूती
उन्होंने बताया कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुए ऐतिहासिक दौरे के दौरान दोनों देशों के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने का संकल्प दोहराया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित होने से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
Gujarat Regional Conference: भारत-रवांडा रिश्तों को मिला नया आयाम
सम्मेलन में भारत में रवांडा की उच्चायुक्त जैकलीन मुकनगिरा ने भी संबोधन दिया। उन्होंने गुजरात सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि रवांडा को साझेदार देश के रूप में आमंत्रित किया जाना गर्व की बात है। उन्होंने 2018 में पीएम मोदी के रवांडा दौरे, हुए समझौता ज्ञापनों और द्विपक्षीय सहयोग का उल्लेख करते हुए भरोसा जताया कि वाइब्रेंट गुजरात जैसे मंच दोनों देशों के बीच निवेश और साझेदारी को और मजबूत करेंगे
ये भी पढ़ें…पश्चिम बंगाल: बीमा हड़पने के लिए रची फर्जी चोरी की साजिश, नदिया पुलिस का बड़ा खुलासा







