ख़बर का असर

Home » गुजरात » सूरत में कातिल मांझे का कहर, फ्लाईओवर से गिरा परिवार

सूरत में कातिल मांझे का कहर, फ्लाईओवर से गिरा परिवार

सूरत में मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। पतंगबाजी के दौरान उड़ रहे कातिल मांझे की चपेट में आने से एक चलती मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और पूरा परिवार 70 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर कातिल मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Gujrat news: सूरत में मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। पतंगबाजी के दौरान उड़ रहे कातिल मांझे की चपेट में आने से एक चलती मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और पूरा परिवार 70 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। इस भयावह हादसे में 35 वर्षीय पिता और उनकी 7 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां चमत्कारिक रूप से बच गई।

मांझा हटाने की कोशिश बनी हादसे की वजह

यह हादसा सूरत के वेड रोड और अड़ाजन को जोड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद फ्लाईओवर (जिलानी ब्रिज) पर हुआ। जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति की छुट्टी के दिन रेहान अपनी पत्नी रेहाना और बेटी अलीशा के साथ बाइक से घूमने निकले थे। जब वे फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, तभी अचानक पतंग का मांझा रेहान के शरीर से उलझ गया। एक हाथ से मांझा हटाने की कोशिश में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार बाइक फ्लाईओवर की दीवार से टकराई और तीनों नीचे जा गिरे।

Gujrat news: 70 फीट नीचे गिरने से गई दो जानें

हादसे के दौरान रेहान, उनकी पत्नी रेहाना और बेटी अलीशा फ्लाईओवर से करीब 70 फीट नीचे गिर गए। इस दर्दनाक गिरावट में रेहान और मासूम अलीशा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रेहाना गंभीर रूप से घायल हो गईं।

 कैसे बची रेहाना की जान?

इस हादसे में रेहाना का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। जब वह फ्लाईओवर से गिरीं, तो नीचे खड़े एक ऑटो रिक्शा पर जा गिरीं, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल उनका इलाज जैनब अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

Gujrat news: ऑटो ड्राइवर की आंखों देखी

घटना के चश्मदीद ऑटो चालक इकबाल पटेल ने बताया,  “मैं चाय पीने के बाद ऑटो स्टार्ट ही कर रहा था कि अचानक ऊपर से कुछ गिरा। मैं घबरा गया। बाहर निकलकर देखा तो एक महिला मेरी ऑटो पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। पास ही एक पुरुष और एक छोटी बच्ची खून से लथपथ पड़े थे। महिला इतनी तेज गिरी कि मुझे भी चोट आई और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया।”

ज्वेलरी कारीगर था रेहान

मृतक रेहान के छोटे भाई फरहान शेख ने बताया कि रेहान ज्वेलरी बनाने का काम करता था। उन्होंने कहा, “भाई अपने परिवार के साथ घूमने निकला था। फ्लाईओवर पर अचानक मांझा आ गया। उसे हटाने के चक्कर में बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और तीनों नीचे गिर गए। भाई और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाभी अस्पताल में भर्ती हैं।”

कातिल मांझे पर फिर उठे सवाल

Gujrat news: इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बार फिर कातिल मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर सवाल खड़े हो गए हैं। मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के नाम पर ऐसी घटनाएं प्रशासन की तैयारियों पर भी गंभीर सवाल छोड़ जाती हैं।

 

यह भी पढ़ें: भोपाल गोमांस मामला, 27 दिन बाद भी थमा नहीं बवाल, सड़कों पर उतरे संगठन

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल