Gwalior News: लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं, कई जगहों पर जलभराव से पूरी उपज सड़ने की कगार पर है। हालात को देखते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाहा खुद किसानों के बीच पहुंचे और खेतों में उतरकर नुकसान का जायजा लिया।
सांसद ने की किसानों से बातचीत
Gwalior News: सांसद ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतवाई, भेलाकला, ठकुरी का पूरा, भेला खुर्द, जखारा सहित आसपास के गांवों में जाकर किसानों से सीधे बातचीत की। गीली मिट्टी और कीचड़ के बीच खड़े होकर उन्होंने खुद फसलें देखीं और किसानों की व्यथा सुनी। कई किसानों की आंखों में चिंता साफ झलक रही थी। सांसद कुशवाहा ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार संकट की इस घड़ी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कोई भी पीड़ित किसान मुआवजे से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार मुन्नालाल गौड़ और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर खेत में जाकर नुकसान का मुआयना करें और रिपोर्ट जल्द तैयार करें, ताकि किसानों को राहत राशि शीघ्र मिल सके। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, कुंवर सिंह जाटव, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राणा, देवेंद्र कौरव सहित कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
किसान बोले-सरकार हमारा दर्द समझेगी
Gwalior News: बारिश से जूझते किसानों के बीच सांसद का यूं खेतों में पहुंचना उनके लिए एक बड़ा संबल साबित हुआ। कई किसानों ने कहा कि सांसद का आना हमारे लिए हौसला है, अब उम्मीद है कि सरकार हमारा दर्द समझेगी।
ये भी पढ़े… MP News: रीवा पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, संतों ने तिलक कर किया स्वागत







