Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को मजबूत करना है। जनपद के सभी थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मी व मिशन शक्ति टीम अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, धार्मिक स्थलों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरूक कर रही हैं।
आत्मरक्षा व सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान टीमों द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के शुरुआती उपाय, गुड टच व बैड टच की पहचान और महिला संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटना होने पर घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत 1090 वीमेन पावर लाइन पर शिकायत करें या नजदीकी थाना पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराएँ।
Hamirpur News: सोशल मीडिया सुरक्षित उपयोग की सलाह
कार्यशाला में महिलाओं व युवतियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि—का सुरक्षित उपयोग करने, अनजान लिंक/मैसेज से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। टीम द्वारा महिलाओं को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और स्वयं नियमों का पालन कर दूसरों को भी जागरूक करने को कहा गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई…
1076– मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
1090 – वीमेन पावर लाइन
181 – महिला हेल्पलाइन
112– पुलिस आपातकालीन सेवा
102– गर्भवती महिलाओं/नवजात शिशुओं हेतु एम्बुलेंस
108– सामान्य एम्बुलेंस सेवा
1098 – चाइल्ड लाइन
101– अग्निशमन सेवा
1930 – साइबर हेल्पलाइन
मिशन शक्ति टीम की यह पहल जनपद में महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित और सशक्त बनने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।







