Hapur case: हापुड़ जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने चार रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे गर्म इस्त्री से जलाया और बुरी तरह प्रताड़ित किया। मामला 24 सितंबर 2025 की रात का है। पीड़िता के मुताबिक उसके पति मनोज ने अपने रिश्तेदार श्रीचंद, रोहताश, संजय और सुभाष के साथ मिलकर अमानवीय अत्याचार किया।
Hapur case: अत्याचार की दर्दनाक कहानी
महिला ने अदालत में दाखिल शिकायत में बताया कि रात करीब 11 बजे मनोज ने अन्य चारों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। श्रीचंद ने उसके हाथ रोहताश ने पैर पकड़े जबकि संजय और सुभाष ने उसके शरीर को दोनों ओर से दबोच लिया। इसके बाद मनोज ने गर्म प्रेस से उसके हाथ, शरीर और प्राइवेट पार्ट को जला दिया। दर्द से तड़पती महिला की चीखें सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले।
Hapur case: पुलिस में शिकायत का डरावना अनुभव
घायल महिला ने उसी रात बाबूगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की और सिर्फ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इतना ही नहीं, उसका मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी पुलिस ने अपने पास रख लिया। इसके बाद आरोपी लगातार उसे धमकाते रहे कि यदि उसने किसी को बताया तो जान से मार देंगे। भय के कारण महिला कुछ दिन तक छिपकर रही।
न्याय के लिए कोर्ट का रुख
जब न्याय नहीं मिला तो 3 अक्टूबर को उसने मुख्यमंत्री, डीआईजी मेरठ जोन और एसपी हापुड़ को डाक से शिकायत भेजी। इसके बावजूद कार्रवाई न होते देख उसने अदालत का रुख किया। कोर्ट के सख्त आदेश के बाद बाबूगढ़ पुलिस ने पति मनोज सहित सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: Bihar News: सासाराम में गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल?







