Hapur dead body case: हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामा अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे किनारे रखे एक संदिग्ध सूटकेस से तेज बदबू आने लगी। राहगीरों ने पहले उसे नजरअंदाज किया लेकिन दुर्गंध बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी और इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच शुरू
सूचना पर पहुंची पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने तेजी से क्षेत्र की घेराबंदी की और सूटकेस को कब्जे में लिया।
HAPUR DEAD BODY CASE
फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान जब सूटकेस खोला गया तो अंदर से इंसानी कंकाल बरामद हुआ। अधिकारियों के अनुसार अवशेष कई दिन पुराने लग रहे हैं।
Hapur dead body case: कपड़ों के आधार पर महिला होने की आशंका
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि यह सूटकेस स्थानीय किसान योगेंद्र के ईख के खेत में मिला। कपड़ों के आधार पर यह शव किसी महिला का प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में अंदेशा है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंका गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया है ताकि पहचान की पुष्टि हो सके।
Hapur dead body case: 10–12 दिन पुराना शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस का मानना है कि शव लगभग 10 से 12 दिन पुराना है। वहीं घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस यहां कब और किसने फेंका। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की भी जांच कर रही है जिससे पीड़िता की पहचान हो सके।
स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
नेशनल हाईवे पर दिनभर भारी आवाजाही होती है ऐसे में वहां इस तरह से सूटकेस फेंका जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है जबकि प्रशासन ने दावा किया है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP News: योगी मॉडल से किसानों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी, प्रदेश में खेती बनी कमाई का मजबूत आधार







