Hapur News: हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात में धी-तेल व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में चलती बाइक को निशाना बनाते हुए उस पर लात मारी जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद तमंचा दिखाकर नकदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
तमंचा निकालकर धमकाया
जानकारी के अनुसार, दादरी निवासी अजय पाल नामक व्यक्ति हापुड़ के धी-तेल व्यापारी गोपाल के यहां मुनीम के तौर पर काम करता है। वह सोमवार को हापुड़ के दो व्यापारियों से रकम वसूल कर अपने मालिक के लिए कलेक्शन लेकर गाजियाबाद लौट रहा था। बताया गया कि उसने एक व्यापारी से 55 लाख और दूसरे से 30 लाख रुपये हासिल किए थे। जैसे ही अजय पाल अपनी बाइक पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर पहुंचा पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे असंतुलित कर दिया। गिरते ही उन्होंने तमंचा निकालकर धमकाया और मुनीम के पिट्ठू बैग से 85 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

Hapur News: पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी विनीत भटनागर सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
Report By: यश मित्तल
ये भी पढ़े… भाई-बहन को कपल समझ बैठी मऊ की ‘इंस्पेक्टर साहिबा’, रील-बाज़ अंदाज़ में चेकिंग करते वीडियो वायरल







