Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर स्थित ब्रजघाट पर गुरुवार, 27 नवंबर को ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। अंतिम संस्कार की तैयारी कराने पहुंचे दो युवकों की जल्दबाज़ी तब संदिग्ध लगने लगी जब चिता पर रखे ‘शव’ की बनावट ने वहां मौजूद एक व्यक्ति का ध्यान खींचा। शक गहराया तो उसने हिम्मत जुटाकर कफ़न हटाया और जो सामने दिखा, उसे देखकर उसकी चीख निकल गई। चिता पर किसी इंसान का शव नहीं, बल्कि प्लास्टिक का एक पुतला रखा हुआ था।
चिता पर पुतला देखकर मच गई अफरा-तफरी
घटना के कुछ ही सेकंड में वहां भीड़ जमा हो गई। उपस्थित लोगों ने चिता को घेर लिया और पुतला देख सब स्तब्ध रह गए। इस बीच दोनों युवक घबराकर मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनकी कार, मोबाइल फोन और मौके पर मौजूद अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक उनके इरादों को लेकर पुलिस कोई निष्कर्ष नहीं निकाल सकी है।

Hapur News: लोगों में तरह-तरह की अटकलें
घटना के बाद घाट पर मौजूद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं। क्या यह बीमा धोखाधड़ी का मामला है? किसी जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाने की कोशिश? या फिर किसी आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को बचाने की साज़िश?
कुछ लोगों ने इसे तंत्र-मंत्र संबंधी गतिविधि होने की संभावना भी जताई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और किसी भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
तकनीकी टीम कर रही विस्तृत जांच
पुलिस ने कार के रूट, मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवक कई सवालों पर उलझते नज़र आए, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
Report By: यश मित्तल
ये भी पढ़े… Shahjahanpur News: गूगल मैप के सहारे चल रही बस पेड़ से टकरा खाई में पलटी







