Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाफिजपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार दोपहर बुलंदशहर-हापुड़ मार्ग पर हुए सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की मौत हो जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को उपचार के लिए नजदीकी दीप अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किशनपुर गांव के थे निवासी
Hapur News: जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही का नाम हुकम सिंह है। जो चंपत के पुत्र और जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के निवासी थे। वर्ष 2018 बैच में भर्ती हुए हुकम सिंह इन दिनों गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाने में तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर हुकम सिंह किसी कार्य से बाइक पर निकले थे। इस बीच एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे सड़क पर घायल होकर गिए गए।
पुलिस महकमे में शोक की लहर
Hapur News: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सिपाही हुकम सिंह की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में तैनात हुकम सिंह की असमय मृत्यु से साथी पुलिसकर्मी और अधिकारी गहरे दुख में हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, हुकम सिंह एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ सिपाही के रूप में जाने जाते थे।







