Indian Women Cricket Team: वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, प्रधानमंत्री और टीम इंडिया की इस मुलाका तमें गर्व और उमंग का माहौल बना हुआ था। लेकिन, फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे पीएम आवास में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा।

हरलीन देओल का मजेदार सवाल बना दिन का हाइलाइट
Indian Women Cricket Team: दरअसल, औपचारिक बातचीत के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल के सवाल ने सबसे चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी। आपको बता दें इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरलीन की ऊर्जा अथवा सकारात्मक स्वभाव की सराहना की गई। इसके बाद हरलीन देओल ने अचानक कहा कहा- “सर, आपका स्किन केयर रूटीन क्या है, आप बहुत ग्लो करते हो सर?” इस सवाल के सुनते ही कमरे में बैठा हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं सका और पूरा पीएम आवास ठहाकों से गूंज उठा।
खेल पर ध्यान दीजिए, सबसे मिलिए आशीर्वाद लीजिए।
मगर चाटुकारिता का काम मीडिया वालों पर छोड़ दीजिए।
आप उनसे बेहतर ये काम नहीं कर पाएंगी।
वो स्किनकेयर पर सिर्फ पूछेंगी नहीं मेक अप करने लग जाएंगी।pic.twitter.com/4zo8memLqg— Samar Raj (@SamarRaj_) November 6, 2025
Indian Women Cricket Team: यहां तक के हरलीन का ये सवाल सुन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी हंसी रोक नहीं सके और सवाल के जवाब में बोले, “मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था.” इसके बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी स्नेह राणा ने कहां, “सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों लोगों का प्यार है!”
Read More: उत्पन्ना एकादशी 2025: जानिए इस पावन व्रत की कथा, महत्व और शुभ मुहूर्त







