Hawaii news: अमेरिका के हवाई द्वीप समूह में मौजूद दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक कीलाउआ एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो उठा है। ज्वालामुखी से उठती आग, लावा और राख की लपटें करीब 400 मीटर (1300 फीट) तक आसमान को चीरती नजर आ रही हैं। इस भयावह दृश्य के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह हाल के दशकों में दुनिया के सबसे ताकतवर ज्वालामुखीय विस्फोटों में से एक है।
तड़के शुरू हुआ जबरदस्त विस्फोट
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने रविवार सुबह यह पुष्टि की कि कीलाउआ के हलमाउमाउ क्रेटर में बड़ा विस्फोट शुरू हो चुका है। सबसे खास बात यह है कि क्रेटर के भीतर से तीन अलग-अलग लावा फव्वारे एक ही ऊंचाई पर, लगभग 400 मीटर तक, लगातार फूट रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक साथ इतने ऊंचे और इतने “सिंक” में फटते लावा फव्वारे कीलाउआ के इतिहास में भी बेहद दुर्लभ हैं।
Hawaii news: कुछ ही मिनटों में लाल हुआ पूरा आसमान
स्थानीय समय के हिसाब से विस्फोट शनिवार रात करीब 11:45 बजे शुरू हुआ। कुछ ही पलों में फव्वारों से उठती लाल चमक ने रात के अंधेरे को रोशनी से भर दिया। अच्छी बात यह है कि अभी तक लावा क्रेटर के अंदर ही सीमित है और हवाई वोल्केनोज नेशनल पार्क के बाहर किसी आबादी वाले इलाके को खतरा नहीं है। पार्क के जिस हिस्से में गतिविधि तेज है, उसे पहले ही बंद कर दिया गया है।
USGS वैज्ञानिक बोले, दशक में नहीं देखी ऐसी घटना
USGS हवाई वोल्केनो ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख वैज्ञानिक केन होन के अनुसार यह विस्फोट “पूरी तरह असाधारण” है। उन्होंने कहा कि तीनों फव्वारों की एक-जैसी ऊंचाई और तालमेल पिछले कई दशकों में नहीं देखा गया है। फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आसपास हल्की राख गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Hawaii news: 2018 वाला भयावह अनुभव, लेकिन इस बार खतरा सीमित
2018 में कीलाउआ के विस्फोट ने सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया था। हालांकि इस बार की गतिविधि अभी क्रेटर के भीतर तक सीमित दिखाई दे रही है। फिर भी वैज्ञानिक लगातार 24 घंटे हालात पर नजर रख रहे हैं। वहीं हवाई पर्यटन विभाग ने कहा है कि यह दृश्य दुनिया के यात्रियों के लिए दुर्लभ है, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है।
सोशल मीडिया पर छाया कीलाउआ, लोग बोले, ‘देवी पेले जाग उठीं’
Hawaii news: सोशल मीडिया पर #KilaueaEruption और #HawaiiVolcano तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। ड्रोन और दूरबीन से शूट किए गए वीडियो में तीन विशाल लावा स्तंभों को आकाश को चीरते देखा जा सकता है। हवाई की मान्यताओं के अनुसार कीलाउआ को देवी पेले का निवास माना जाता है, और कई स्थानीय लोग इस गतिविधि को “पेले के जागने” से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ने सीमापार आतंकवाद की निंदा की, पहलगाम और दिल्ली विस्फोट का भी जिक्र







