Himachal Fire: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तलगना गांव में बुधवार देर रात एक भीषण आग की घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब घर में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी तेज, निकलने का नहीं मिला मौका
स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके। इस दर्दनाक हादसे में परिवार का केवल एक सदस्य लोकेंद्र किसी तरह बच पाया, जिसे ग्रामीणों ने गंभीर हालत में बाहर निकाला और इलाज के लिए सोलन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Himachal Fire: मृतकों की पहचान मुश्किल, डीएनए प्रोफाइलिंग की तैयारी
पुलिस ने बताया कि मृतकों में नरेश, उनकी पत्नी तृप्ता, रिश्तेदार कविता और तीन बच्चे — सारिका, कृतिका और कृतिक शामिल हैं। आग में शव बुरी तरह झुलस जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो गया है। इसलिए प्रशासन डीएनए प्रोफाइलिंग की प्रक्रिया अपनाने की तैयारी कर रहा है। कुछ लोगों के लापता होने की भी आशंका जताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर विस्फोट बना आग का कारण
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया कि आग के दौरान घर में रखा एलपीजी सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और भड़क गई और पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में पालतू जानवरों के भी मारे जाने की सूचना है।
Himachal Fire: राजनीतिक नेताओं ने जताया शोक, मदद की मांग
इस दुखद घटना पर बीजेपी नेताओं जे.पी. नड्डा, जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, राहत और पुनर्वास देने की मांग की है।







