ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » हिंडन एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, साढ़े 8 करोड़ से बदलेगी तस्वीर, अब नहीं झेलनी पड़ेगी एंट्री पर भीड़

हिंडन एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, साढ़े 8 करोड़ से बदलेगी तस्वीर, अब नहीं झेलनी पड़ेगी एंट्री पर भीड़

Hindon Airport

Hindon Airport: अगर आप अक्सर हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरते हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। एयरपोर्ट पर अक्सर होने वाली भीड़भाड़ और एंट्री गेट की गहमागहमी को खत्म करने के लिए विस्तार का काम आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर साढ़े आठ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और उम्मीद है कि अगले आठ महीनों में यह काम पूरा हो जाएगा।

दो चरणों में होगा विस्तार

हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक डॉ चिलका महेश ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार दो चरणों में किया जाना है। पहले चरण में मुख्य एंट्री गेट की तरफ से टर्मिनल के प्रवेश द्वार को नौ मीटर आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल करीब 800 वर्ग मीटर बढ़ जाएगा। दूसरे चरण में छह एकड़ से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट का बड़ा विस्तार किया जाना है। हालांकि इसकी प्रक्रिया अभी पाइपलाइन में है।

Hindon Airport: बढ़ाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

​अधिकारी के मुताबिक, विस्तार के तहत एयरपोर्ट की मुख्य सड़क को 120 मीटर की लंबाई तक फोर लेन जितना चौड़ा किया जाएगा, जिसकी कुल चौड़ाई साढ़े 14 मीटर होगी। इसके अलावा यात्रियों के लिए डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ और साढ़े आठ मीटर चौड़ा गाड़ियों के रुकने के लिए नया कर्ब भी बनेगा। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएंगे और मुख्य सुरक्षा अधिकारी का नया ऑफिस भी तैयार होगा। काम शुरू करने वाली फॉर्म ने मौके पर पैमाईश और मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया है। इस काम के बाद प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। साथ ही एयरपोर्ट दफ्तर का काम भी सुगम हो सकेगा।

Report BY: विभु मिश्रा

ये भी पढ़े… पंचायत या तालिबान? सहारनपुर में प्रेमी जोड़े की खुलेआम पिटाई का वीडियो वायरल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल