Hiv news: बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 7400 तक पहुंच गई है और हर महीने 40–60 नए मामले सामने आ रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि संक्रमितों में 400 से ज्यादा नाबालिग शामिल हैं, जिनमें ज़्यादातर मामलों में संक्रमण का कारण माता-पिता से वायरस का ट्रांसमिशन बताया जा रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह तेजी से बढ़ती संख्या एक बड़ा खतरा बनकर सामने आ रही है।
Hiv news: माइग्रेशन बना बड़ा खतरा – डॉक्टरों का दावा
सीतामढ़ी के सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ. हसीन अख्तर के अनुसार, जिले में HIV फैलने की एक बड़ी वजह माइग्रेशन है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में काम करने जाते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिले के एआरटी सेंटर में हर महीने करीब 5000 मरीज नियमित दवा लेने आते हैं, जबकि कई संक्रमित अपना इलाज बिहार के बाहर भी करवा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि HIV पॉजिटिव मरीजों को किसी निगेटिव व्यक्ति से शादी करने से बचना चाहिए, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
प्रशासन हरकत में, गांव-गांव टेस्ट की तैयारी
Hiv news: स्थिति लगातार बिगड़ते देख प्रशासन अब जागरूकता अभियानों को तेज कर रहा है। एआरटी सेंटर की मदद से गांव-गांव जाकर HIV टेस्ट कराने की योजना तैयार की गई है, ताकि संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके और समय पर इलाज शुरू किया जा सके। साथ ही, लोगों को संक्रमण से बचाव, सुरक्षित जीवनशैली और समय पर जांच की जरूरत के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कैंप भी चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में बड़ा खुलासा, यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन, महिला की मौत







