Hyderabad News: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। शनिवार देर शाम वह हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से भी उनकी शिष्टाचार भेंट हुई।
उप्पल स्टेडियम में मेसी की झलक
मेसी शनिवार दोपहर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे थे। यहां उन्हें बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते और बॉल किक करते हुए देखा गया। उप्पल स्टेडियम में वह एक वीआईपी बॉक्स में मौजूद रहे और कैमरे की ओर हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन और लाइव प्रसारण में उनकी झलक दिखाई गई, जिससे फैंस में खासा उत्साह देखने को मिला।
Hyderabad News: राहुल गांधी और सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात
उप्पल स्टेडियम पहुंचने के बाद लियोनेल मेसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से भी बातचीत की। इस मुलाकात को खेल और राजनीति के बीच एक खास क्षण के रूप में देखा जा रहा है।
कोलकाता में पहले पड़ाव पर हंगामा
भारत दौरे के पहले पड़ाव में मेसी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे, जहां उनके सीमित समय के परफॉर्मेंस के बाद विवाद खड़ा हो गया। फैंस ने महंगे टिकट खरीदकर स्टेडियम का रुख किया था, लेकिन मेसी की एक झलक तक न मिलने से नाराज भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया।
Hyderabad News: आयोजक की गिरफ्तारी, जांच के आदेश
साल्ट लेक स्टेडियम में हुए हंगामे के बाद इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। टिकटों की ऊंची कीमत और फुटबॉल आइकन तक सीमित पहुंच को लेकर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम के अनुसार, मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। घटना के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्टेडियम जा रही थीं, लेकिन स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर उन्होंने वापस लौटने का निर्देश दिया और पूरे मामले की जांच के लिए एक न्यायिक समिति गठित करने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें…Delhi Pollution: दिल्ली में लागू हुआ Work From Home, सरकार का बड़ा आदेश







