Bengaluru : बेंगलुरु पुलिस ने अपनी डर्मेटोलॉजिस्ट पत्नी की मृत्यु के मामले में सर्जन डॉ. महेंद्र रेड्डी जी.एस. को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने 21–24 अप्रैल 2025 के आसपास अपनी पत्नी डॉ. कृतिका M. रेड्डी को घर पर एनेस्थेटिक ड्रग (प्रोपोफोल) की ओवरडोज देकर हत्या की कोशिश की, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) के परीक्षण में मृतका के शरीर में प्रोपोफोल की मौजूदगी पाई गई, जो मौत की तात्कालिक वजह होने का संकेत देता है।
प्रेमिका को लिखा “मैंने तुम्हारे लिए पत्नी को मार डाला”
Bengaluru : पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डॉ. महेंद्र ने कुछ समय बाद डिजिटल-पेमेंट एप के जरिए कम से कम चार-पाँच महिलाओं को संदेश भेजे, जिनमें एक मेडिकल प्रोफेशनल भी शामिल थी और इन संदेशों में उसने कथित रूप से लिखा: “मैंने तुम्हारे लिए अपनी पत्नी को मार डाला।” आरोपी के फोन की फोरेंसिक जांच में ये संदेश मिले। पुलिस ने उक्त महिलाओं से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर लिया है, पर अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
घर से बरामद हुए अहम सबूत
Bengaluru : घटना के क्रम में पुलिस ने घर से कैनुला सेट, इंजेक्शन ट्यूब और अन्य मेडिकल सामग्री बरामद की , जो जांच के लिए अहम साक्ष्य मानी जा रही हैं। डॉ. महेंद्र ने शुरुआती बयान में पत्नी की बीमारी का हवाला दिया था और उन्हें अस्पताल ले जाकर मृत घोषित करवा दिया था; पर परिवार के सदस्य और बाद में चल रही जाँच ने हत्या की आशंका जताई। आरोप-प्रत्यारोप और सबूत के आधार पर आरोपी को 15–16 अक्टूबर 2025 के आसपास गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जांच में खुल रही नई परतें
Bengaluru : पुलिस आयुक्त/अधिकारियों ने कहा है कि शुरू में मृतका की मृत्यु ‘प्राकृतिक’ लगने की वजह से मामला दर्ज नहीं हुआ, लेकिन पोस्ट-मॉर्टम व FSL रिपोर्ट और मोबाइल फोरेंसिक ने हत्या की संभावनाओं को बल दिया। जांच अभी चल रही है और पुलिस अन्य संभावित साथियों/महिलाओं की भूमिका भी खंगाल रही है।
WRITTEN BY : SAUBHAGYA SHREEVASTAV
यह भी पढे़ : 43 साल से बेगुनाही की सजा काट रहे भारतीय मूल के सुब्रमण्यम वेदम को राहत, अब नहीं होंगे डिपोर्ट







