I Pac Controversy: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कोयला घोटाले से जुड़े मामले में राजनीतिक सलाहकार फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के कार्यालय और निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्य सरकार और कोलकाता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ईडी की कार्रवाई के बाद बढ़ा विवाद
ईडी की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ और दस्तावेज ले जाने के आरोप सामने आए हैं। सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान कोलकाता पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है।
I Pac Controversy: कोलकाता पुलिस पर गंभीर आरोप
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मिलीभगत से कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों ने आई-पैक के दफ्तर से महत्वपूर्ण कागजात उठा लिए। उन्होंने इसे कानून के खिलाफ और “दिनदहाड़े लूट” करार दिया। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस मामले में शामिल अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस पर सत्ता के इशारे पर काम करने और दोषियों को बचाने का आरोप लगाया।
सड़कों पर उतरी भाजपा, न्याय की मांग
सुवेंदु अधिकारी ने जादवपुर से देशप्रिया पार्क तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री, डीजीपी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग की हदें पार हो चुकी हैं।







