ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » 20 टीमें तैयार, क्या सूर्यकुमार यादव दिलाएंगे भारत को लगातार तीसरा ICC खिताब?

20 टीमें तैयार, क्या सूर्यकुमार यादव दिलाएंगे भारत को लगातार तीसरा ICC खिताब?

ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है और क्रिकेट फैंस को इस मेगा टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों देशों के फैंस बेहद उत्साहित हैं।

ICC वर्ल्ड कप 2026: ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है और क्रिकेट फैंस को इस मेगा टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर मार्च महीने तक चलेगा। T20 वर्ल्ड कप के 10वें संस्करण में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा और रोमांचक T20 वर्ल्ड कप बनाता है।

यूरोप और एशिया से कौन-कौन सी टीमें पहुंचीं वर्ल्ड कप में

यूरोपियन रीजनल क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड और इटली ने टॉप-2 में जगह बनाई और 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब इटली ने क्रिकेट में किसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल किया है। वहीं एशिया–EAP क्वालिफायर के जरिए नेपाल, ओमान और UAE ने भी वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ICC वर्ल्ड कप 2026: ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने वाली टीमें

आने वाले T20 वर्ल्ड कप में ये 20 टीमें हिस्सा लेंगी: भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान और UAE।

 क्या भारत रचेगा इतिहास, जीतेगा लगातार तीसरा ICC खिताब?

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 का T20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर ICC टूर्नामेंट्स में अपना दबदबा साबित किया था। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अब टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत लगातार तीसरा ICC खिताब जीत पाएगा और क्या वह पूरे टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर बड़ा असर डाल सकेंगे।

ICC वर्ल्ड कप 2026: भारत के लिए क्यों अहम है न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज़

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज़ खेली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नज़रिए से यह सीरीज़ बेहद अहम मानी जा रही है। इस सीरीज़ के जरिए टीम मैनेजमेंट यह आकलन करेगा कि कौन से खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूरी तरह फिट हैं और किन खिलाड़ियों में बदलाव की जरूरत है। साथ ही टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।

इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट कैसे खरीदें

ICC वर्ल्ड कप 2026: क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों देशों के फैंस बेहद उत्साहित हैं। राजनीतिक और क्षेत्रीय कारणों से लंबे समय से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है, ऐसे में यह मुकाबला और भी खास बन जाता है। फैंस BookMyShow के जरिए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उन्हें जल्दी करनी होगी, क्योंकि भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट पर टिकट बिकने के साथ ही सर्वर क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है।

 

Written by: Adarsh Kathane

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान के इंजन को नुकसान, फ्लाइट AI-101 ग्राउंडेड

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल