Icc Ranking: आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। 1आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा दिखा। रोहित शर्मा नंबर-1 और विराट कोहली शानदार प्रदर्शन के बाद नंबर-2 पर पहुंच गए।0 दिसंबर को जारी नई रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टॉप-2 स्थानों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं कुल चार भारतीय बल्लेबाजों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताकत का यह सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है।
रोहित शर्मा नंबर-1 पर कायम क्यों?
रोहित शर्मा ने अफ्रीका दौरे पर लगातार महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए अपनी नंबर-1 पोज़िशन सुरक्षित रखी। भले ही सीरीज में शतक नहीं आया, लेकिन पहला और तीसरा वनडे भारत की जीत में उनकी फिफ्टी बेहद अहम रही। पहले मैच में 57 रन और तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 75 रन काफी अहम रहे। रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर टिके हुए हैं।
Icc Ranking: विराट कोहली की धमाकेदार वापसी
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया कि रैंकिंग भी प्रभावित हुए बिना नहीं रही। दो स्थान की छलांग लगाकर वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कुल रन: 302, दो शतकऔर एक तेज अर्धशतक। विराट की निरंतरता और मैच-विनिंग पारियों की बदौलत भारत ने सीरीज 2-1 से जीती और उन्हें Player of the Series चुना गया। विराट के पास अब कुल 773 रेटिंग पॉइंट हैं।
टॉप-10 में कुल 4 भारतीय
भारत की बैटिंग स्ट्रेंथ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टॉप-10 में भारत के चार बल्लेबाज शामिल हैं- रोहित, विराट, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर। शुभमन गिल: 723 अंक (5वें नंबर पर)श्रेयस अय्यर: 679 अंक (10वें नंबर पर)
Icc Ranking: टॉप-10 बल्लेबाज और उनके रेटिंग प्वाइंट
1. रोहित शर्मा (भारत) – 781
2. विराट कोहली (भारत) – 773
3. डेरिल मिचेल (NZ) – 766
4. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) – 764
5. शुभमन गिल (भारत) – 723
6. बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 722
7. हैरी टेक्टर (आयरलैंड) – 708
8. शाई होप (वेस्टइंडीज) – 701
9. चरिथ असलंका (श्रीलंका) – 690
10. श्रेयस अय्यर (भारत) – 679
ये भी पढ़ें…Mamata Banerjee: मनरेगा पर केंद्र-बंगाल टकराव तेज: ममता ने जनसभा में फाड़ी आदेश की कॉपी







