Ichhamati River: उत्तर 24 परगना के बसीरहाट इलाके में भारत–बांग्लादेश सीमा के पास स्थित टाकी शहर इन दिनों पर्यटकों से भरा हुआ है। नए साल का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर की सुबह से ही कोलकाता सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग इच्छामती नदी के किनारे पहुंचने लगे।

ठंडी सर्दियों में नाव यात्रा का मज़ा
एपार बंगाल और ओपार बंगाल के बीच बहने वाली प्रसिद्ध इच्छामती नदी, जो कथासाहित्यकार विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय की पसंदीदा नदी रही है, इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

ठंड के मौसम के साथ-साथ यहां घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पर्यटक नाव की सैर करते हुए दो देशों के बीच फैले सर्दियों के खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले रहे हैं।
Ichhamati River: हर उम्र के लोग उत्सव में शामिल
इसके अलावा लोग गोलपाता के जंगल, मिनी सुंदरबन और सदियों पुरानी जमींदार हवेली जैसे आसपास के दर्शनीय स्थलों को भी देखने जा रहे हैं। साल के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए आठ साल से लेकर अस्सी साल तक के लोग पूरे उत्साह के साथ टाकी और इच्छामती नदी के तट पर नए साल का जश्न मना रहे हैं।

Report By: Pijush
ये भी पढ़े…नए साल की पवित्र शुरुआत: जनवरी 2026 में माघ मास और महापर्वों का अद्भुत संयोग







