IIMT College: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में उच्च शिक्षा का केंद्र बनने का दावा करने वाले IIMT कॉलेज की छवि अब हिंसा के मैदान में तब्दील हो चुकी है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर कॉलेज की पोल खोल दी है जहां दो छात्र गुटों के बीच खुलेआम लात-घूंसे, कुर्सियां फेंकने और मारपीट का तांडव देखने को मिला। यह घटना कॉलेज कैंपस को जंग का अखाड़ा बना देती है जहां शांति और पढ़ाई की जगह खूनखराबे ने ले ली है।
पूरा कैंपस अव्यवस्था का शिकार
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो गुटों के छात्रों के बीच मामूली विवाद से शुरू हुई तकरार पल भर में हिंसक रूप धारण कर लेती है। एक पक्ष के छात्र कुर्सियां उछालते नजर आते हैं तो दूसरे पक्ष वाले लात-घूंसे बरसाते हैं। चीख-पुकार और भागमभाग के बीच पूरा कैंपस अव्यवस्था का शिकार हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वीडियो IIMT कॉलेज के किसी इवेंट या क्लासरूम से जुड़ा प्रतीत होता है जिसने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोर लिए हैं। नेटिजेंस ने इसे कॉलेज नहीं गैंगवार का अड्डा बताते हुए कड़ी निंदा की है।
IIMT College: इसे पहले भी दो युवतियों के बीच मारपीट
यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ महीनों पहले इसी कॉलेज में दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका था। तब भी बाल खींचने, थप्पड़ों और धक्कामुक्की की घटना ने सुर्खियां बटोरीं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में IIMT में ऐसी कम से कम पांच घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं जो छात्रों के बीच बढ़ते तनाव गुटबाजी और प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कॉलेज में डिसिप्लिन की कमी, पार्किंग विवाद, प्रेम प्रसंग या जातिगत टकराव जैसी छोटी बातें बड़ा रूप ले लेती हैं।
कॉलेज प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मेरठ के एसएसपी ने कहा हम वीडियो की प्रामाणिकता जांच रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। कॉलेजों में शांति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। अभिभावक संगठनों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शिक्षा का मंदिर बनने वाले संस्थानों में ऐसी घटनाएं शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। क्या IIMT कॉलेज कभी सुधार की राह पकड़ेगा या जंग का मैदान बने रहेगा?
ये भी पढ़े… महिला संग अश्लील हरकत करते DGP का वीडियो वायरल, सफाई में जो कहा उड़ा देगा होश







