Imran Khan News: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर मंगलवार को भारी तनाव और असमंजस की स्थिति बनी रही। अडियाला जेल में बंद इमरान खान की बहन उज्मा खान को आखिरकार जेल प्रशासन ने भाई से मिलने की अनुमति दे दी। जेल के बाहर सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी और तीखे विरोध प्रदर्शनों के बीच यह मुलाकात संभव हो सकी। सुबह से ही इमरान खान की दूसरी बहनें भी जेल परिसर के बाहर पहुंची थीं, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें भीतर जाने की इजाजत नहीं थी।
रावलपिंडी में धारा 144, ‘शूट एट साइट’ के आदेश
रावलपिंडी शहर मंगलवार को पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया। जनरल आसिम मुनीर की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था लागू की। अडियाला जेल तक जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए, जगह-जगह कंटेनर लगा दिए गए और फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए। शहर में धारा 144 लागू है और कई रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों को ‘शूट एट साइट’ के आदेश भी जारी किए गए हैं। पेशावर में भी ऐसे ही निर्देशों की सूचना है। इसके बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ और उन्होंने जेल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
#BIGBREAKING Imran Khan is alive.
His sister was allowed to meet him. After meeting him in jail, she described Imran's condition.
He is being treated in jail.#Imrankhan #Adiyalajail #Islamabaad #PTI #Asifmunir #ISI #Exclusive pic.twitter.com/lF08qUffcP— Mukund Shahi (@Mukundshahi73) December 2, 2025
Imran Khan News: इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर भी उठा विरोध का तूफ़ान
हालात इस्लामाबाद में भी तनावपूर्ण रहे। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में PTI समर्थक जमा हुए और लगातार नारेबाजी करते रहे। ‘इमरान खान को रिहा करो’ और ‘हम लेकर रहेंगे आजादी’ जैसे नारे घंटों तक गूंजते रहे। प्रदर्शन के दौरान बदसलूकी और हिंसा की कई घटनाओं की भी खबरें आईं। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा और कई युवाओं को बेरहमी से पीटा। अलग-अलग जगहों पर झड़प, धक्का-मुक्की और अफरातफरी का माहौल बना रहा।
पेशावर से कराची तक देशभर से रावलपिंडी की ओर कूच
पाकिस्तान के विभिन्न शहरों पेशावर, कराची, फैसलाबाद, क्वेटा और लाहौर से हजारों समर्थक रावलपिंडी के लिए रवाना हुए। महिलाओं की भी बड़ी संख्या इस विरोध में शामिल रही। कई समर्थकों ने कहा कि एक महीने से इमरान खान को परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है और यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, इमरान खान करोड़ों लोगों का वोट है। उन्हें परिवार से मिलने से रोकना कानून और इंसानियत दोनों के खिलाफ है। हमारा फर्ज है कि उनकी बहनों के साथ खड़े हों। इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताओं ने पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल ला दी है और स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है
ये भी पढ़ें…Putin in India: पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली किले में तब्दील, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर







