ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Imran Khan News: इमरान की जेल मुलाकात ने बढ़ाई बेचैनी, परिवार की चिंता बढ़ी

Imran Khan News: इमरान की जेल मुलाकात ने बढ़ाई बेचैनी, परिवार की चिंता बढ़ी

Imran Khan News: इमरान की जेल मुलाकात ने बढ़ाई बेचैनी, परिवार की चिंता बढ़ी

Imran Khan News: मुलाकात के बाद उजमा खान ने बताया कि इमरान खान शारीरिक रूप से तो ठीक दिख रहे थे, लेकिन मानसिक रूप से अत्यधिक दबाव और तनाव में थे। उनके अनुसार, खान ने अपनी कोठरी को “ओवन जैसी गर्म” बताते हुए कहा कि कई दिनों तक न बिजली रही और न ही रोशनी, जिसके चलते उन्हें लगातार अंधेरे में अकेले रहना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि इमरान लंबे समय से एकांत कारावास में रखे जा रहे हैं और मुलाकातों पर भी सख्त रोक है। खान का दावा है कि पिछले चार हफ्तों से उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया और उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, जैसा आम तौर पर मौत की सजा पाए कैदियों के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश की जा रही है और इस तरह का बर्ताव जानबूझकर कराया जा रहा है।

असीम मुनीर और DG ISI पर सीधे निशाना, ‘अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार वही’

मुलाकात के दौरान इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर और DG ISI पर भी गंभीर आरोप लगाए। खान के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी, उन पर लगाए गए मामले और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल भेजने के पीछे इन्हीं दोनों अधिकारियों की भूमिका है। खान ने आरोप लगाया कि असीम मुनीर उन्हें “झूठे मामलों में फंसाने” और “मानसिक प्रताड़ना” दिलवाने के जिम्मेदार हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उनकी जान को कोई खतरा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी सेना प्रमुख और DG ISI की होगी। खान का कहना है कि जेल में उनसे संबंधित लगभग सभी प्रशासनिक फैसले ISI नियंत्रित करती है।

Imran Khan News: PTI का दावा ‘इमरान खान के साथ जानवरों जैसा व्यवहार’

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मुलाकात के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर विस्तृत बयान जारी किया। पार्टी ने दावा किया कि खान को 850 दिनों से बिना किसी ठोस आधार के हिरासत में रखा गया है और उनकी जेल स्थितियाँ संयुक्त राष्ट्र के मंडेला नियमों का खुला उल्लंघन हैं। PTI ने आरोप लगाया कि खान को बुनियादी सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं कराई जा रहीं और परिवार या वकीलों से मिलने में लगातार अड़चनें डाली जा रही हैं। पार्टी ने इसे “फौजी तानाशाही का चरम रूप” बताया है।जेल प्रशासन ने बचाव में कहा सभी सुविधाएँ उपलब्ध, कोई दिक्कत नहीं’वहीं जेल प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि इमरान खान सुरक्षित हैं और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ दी जा रही हैं। प्रशासन का कहना है कि मुलाकातें सुरक्षा कारणों से सीमित थीं और खान की सेहत पूरी तरह ठीक है। हालाँकि, इमरान का परिवार और पार्टी लगातार इसके उलट दावा कर रहे हैं।

पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा भूचाल, कई सवाल खड़े

Imran Khan News: इमरान खान पहले ही कई मामलों में जेल में हैं, लेकिन उनके समर्थक शुरू से ही इन मामलों को सेना की साजिश बताते आए हैं। अब जेल की स्थितियों और मानसिक प्रताड़ना के आरोपों ने पाकिस्तान की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। यह मुद्दा अकेले इमरान खान की हिरासत का नहीं रहा। इसमें सेना की भूमिका, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, मानवाधिकार और जेल सुधार जैसे मुद्दे गहराई से जुड़ गए हैं। कुल मिलाकर, अडियाला जेल में हुई यह छोटी-सी मुलाकात पाकिस्तान की राजनीति के लिए बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।

Written By:- Nishi Sharma 

ये भी पढ़े…यामी गौतम बोली, “हक” ने भला ही कम कमाया, लेकिन लोगों के दिलों में जगह बना ली

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल