IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 301 रन के विशाल लक्ष्य को 6 विकेट खोकर एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
गिल की मास्टर क्लास हाफ सेंचुरी
पहले वनडे से पहले भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल काफी सुर्खियों में थे। वे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद गिल क्रीज़ पर डटे रहे। उन्होंने 71 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन की मास्टर क्लास हाफ सेंचुरी बनाई।

IND vs NZ: कोहली 85वें शतक से चूक गए
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चेज़ मास्टर विराट कोहली की एंट्री हुई। कोहली के आने से पहले भारत 1-39 की नाजुक स्थिति में था, लेकिन कोहली क्रीज़ पर आते ही रनों की रफ्तार बढ़ा देते हैं। पारी को आगे बढ़ाने में उन्हें शुभमन गिल का साथ मिला। कोहली धीरे-धीरे अपने 85वें शतक की ओर बढ़ रहे थे। 93 रन तक पहुँचने के बाद मात्र 7 रन दूर रहते हुए कोहली शतक से चूक गए। उनके आउट होने से फैंस को झटका लगा। फैंस के अनुसार, जब-जब कोहली आउट होते हैं, तब उन्हें गहरी निराशा होती है।
गिल और कोहली की शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 118 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी में सबसे ज्यादा योगदान कोहली का था, जिन्होंने 64 रन बनाए, जबकि कप्तान गिल ने 46 रन जोड़े।

फैंस से नाराज हैं कोहली
पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि वह फैंस के रवैये से नाखुश हैं। कोहली ने कहा: “आज मैं जो कुछ भी हूँ, वह सिर्फ मेरे फैंस की वजह से हूँ। इतने लंबे समय तक मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद, लेकिन मैं आप लोगों से थोड़ा नाखुश हूँ। मेरी नाखुशी की वजह यह है कि जब हमारे ओपनर्स अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं, तब आप लोग इसी उम्मीद में रहते हैं कि रोहित या गिल में से कोई आउट हो जाए और फिर मैं क्रीज़ पर आ जाऊं। आपका प्यार जायज है, लेकिन मेरे लिए टीम हमेशा पहले है। आज मैं हू-ब-हू धोनी जैसा महसूस करता हूँ। जब आईपीएल में CSK की तरफ से कोई आउट होता है, तब आप धोनी के आते ही चिल्लाने लगते हैं, मानो आप मैच देखने नहीं, सिर्फ धोनी को देखने आए हैं।”
Written by- Adarsh Kathane







