IND vs PAK: ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हाई-वोल्टेज मैच के दौरान ऐसा अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। मैदान पर न खिलाड़ी भिड़े, न ही दर्शकों ने हंगामा किया — बल्कि आसमान से उतरे कीड़े-मकौड़ों ने मैच की रफ्तार रोक दी।
कीड़ों के झुंड ने मचाई अफरा-तफरी
IND vs PAK: रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत की बल्लेबाजी के दौरान अचानक हजारों की संख्या में कीड़े और मच्छर मैदान पर उतर आए। इनसे परेशान होकर बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल हो गया। खिलाड़ियों और अंपायरों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, मगर हालात बिगड़ते चले गए।
स्प्रे और धुएं से की गई कोशिशें
IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम ने स्प्रे का इस्तेमाल कर कीड़ों को भगाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। इसके बाद 34वें ओवर के बाद अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला लिया और सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया गया।
— The Game Changer (@TheGame_26) October 5, 2025
मैदान में धुआं छोड़कर किया गया नियंत्रण
IND vs PAK: इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने मास्क पहनकर मशीनों की मदद से पूरे मैदान में धुआं छोड़ा ताकि कीड़े खत्म हो सकें। करीब 15 मिनट तक खेल रुका रहा। जब स्थिति सामान्य हुई, तब जाकर मैच दोबारा शुरू किया गया।
खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए असुविधा
IND vs PAK: इस अप्रत्याशित घटना से खिलाड़ियों के साथ दर्शकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि स्थिति संभलने के बाद खेल फिर शुरू हुआ।
सोशल मीडिया पर छाया “मैच सस्पेंड”
IND vs PAK: इस अनोखी घटना से दर्शक भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर #MatchSuspended और #IndvsPak ट्रेंड करने लगे। क्रिकेट प्रशंसकों ने मज़ाक में इसे “कीड़ा अटैक” का नाम दिया, जिसने वर्ल्ड कप के इस मैच को यादगार बना दिया।
ये भी पढ़े… Breaking News: चीफ जस्टिस बी.आर. गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश कहा- ‘सनातन का अपमान नहीं चलेगा’