India America: अमेरिकी सीनेट फॉरेन रिलेशंस कमेटी के सदस्य और सांसद स्टीव डेन्स ने 17 से 19 जनवरी तक भारत का अपना दो दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सांसदों के अलावा अमेरिकी और भारतीय व्यापारियों से मुलाकात की। अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
व्यापार और कृषि पर चर्चा
डेन्स ने कहा कि वे भारत आए ताकि दोनों देशों के साझा मूल्यों और रणनीतिक साझेदारी को पुष्ट किया जा सके और मोंटाना के दलहन किसानों की चिंताओं को उठाया जा सके। उन्होंने मंत्री गोयल से बातचीत में व्यापार समझौते में दलहन के लिए अनुकूल प्रावधानों पर जोर दिया। मोंटाना अमेरिका का सबसे बड़ा दलहन उत्पादक राज्य है, जबकि भारत इसका सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
India America: रक्षा और रणनीतिक सहयोग
भारतीय अधिकारियों और सांसदों के साथ मुलाकात के दौरान डेन्स ने यूएस-भारत रक्षा सहयोग, सप्लाई चेन सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
व्यापार और प्रौद्योगिकी सहयोग
डेन्स ने अमेरिकी और भारतीय व्यापार समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की, जिसमें उन्नत प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाने और पारस्परिक लाभ वाले समझौते पर चर्चा हुई।
India America: अमेरिकी राजदूत ने सकारात्मक कदम बताया
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि डेन्स की बैठकें दोनों देशों के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने में महत्वपूर्ण रहीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी नियमित रूप से भारत का दौरा करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेंगे।
ये भी पढ़ें…असम के कोकराझार में बोडो और आदिवासी समुदायों में हिंसक झड़प, एक की मौत; इंटरनेट बंद







