India EU FTA: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच लंबे समय से चल रही मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता के बीच यूरोपीय संघ के दो शीर्ष नेता 25 जनवरी को चार दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत-ईयू एफटीए वार्ता अपने निर्णायक और अंतिम चरण में मानी जा रही है।
चार दिन के दौरे पर आएंगे EU के दिग्गज नेता
यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 25 से 28 जनवरी तक भारत में रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत सरकार के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
India EU FTA: गणतंत्र दिवस समारोह में रहेंगे मुख्य अतिथि
इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि दोनों यूरोपीय नेता 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह भारत-ईयू संबंधों में बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का बड़ा संकेत माना जा रहा है।
16वें भारत–EU शिखर सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता
दौरे के दौरान 27 जनवरी को 16वां भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी सह-अध्यक्षता दोनों यूरोपीय नेता करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में व्यापार, निवेश, तकनीक, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
India EU FTA: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात
भारत दौरे के दौरान एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मुलाकात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से होगी। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा देने पर चर्चा की जाएगी।
FTA पर लग सकती है अंतिम मुहर
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ऐसे में इस उच्चस्तरीय दौरे को एफटीए के ऐलान से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान इस समझौते को लेकर कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है।
India EU FTA: हैदराबाद हाउस में सख्त मीडिया प्रबंधन
विदेश मंत्रालय के अनुसार, कार्यक्रमों की अधिक मांग को देखते हुए हैदराबाद हाउस में सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। विजुअल्स के लिए वायर सर्विस को प्राथमिकता दी जाएगी और तस्वीरें व वीडियो मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़े…नीतीश कुमार के सीवान दौरे के बीच युवक की मौत; अवैध पटाखा फैक्ट्री की आशंका







