India-Georgia Trade Expansion: हाल ही में भारत और जॉर्जिया के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और सहयोग को मजबूत बनाना था। जिसमें कई महत्पूर्ण क्षेत्रों को बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई। आपको बता दें, इस बैठक में खासतौर से नए क्षेत्रों की पहचान, बाजार पहुंच में सुधार, परिधान, कालीन एवं मूल्यवर्धित रेशम उत्पादों को लेकर बात की गई।

“5-in-1 सिल्क स्टॉल” ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बटोरी वाहवाही
Trade Expansion: वस्त्र मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि 17 से 21 नवंबर 2025 तक केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य सचिव और अंतरराष्ट्रीय रेशम उत्पादन आयोग (आईएससी) के महासचिव पी. शिवकुमार के नेतृत्व में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जॉर्जिया में ही रहने वाले है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा 11वें बीएसीएसए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन – कल्टुसेरी 2025 में भाग लिया गया। इस सम्मेलन की शुरुआत ने ही आईएससी का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवकुमार ने अपने भाषण में भारत की रेशम विशेषज्ञता और यहां की सांस्कृतिक रचनात्मकता में रेशम के योगदान को अंकित किया।
India-Georgia Trade Expansion: संयुक्त अनुसंधान और उद्योग सहयोग पर बड़ा फोकस
Trade Expansion: इस दौरे में सीएसबी ने अपने नवीनतम “5-इन-1 सिल्क स्टॉल” को दिखाया, जिसमें एरी रेशम, ओक तसर, उष्णकटिबंधीय तसर, मूगा संग शहतूत जैसे अलग- अलग रेशमी चीजों की झलक दिखाई गई। इसको देखने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए अहम और मजबूत माना जा रहा है। इसी के साथ विश्वविद्यालयों, अनुसंधान केंद्रों, वस्त्र उद्योगों, परिधान निर्माताओं, कालीन व्यापारियों और जॉर्जियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) सहित कई संस्थानों के साथ प्रतिनिधिमंडल ने आवश्यक चर्चा की है।
संस्थागत साझेदारी और तकनीकी सहयोग के लिए मार्ग बनाए गए। जानकारी के अनुसार, द्विपक्षीय वस्त्र व्यापार बढ़ाने, उद्योग सहयोग को मजबूती देने और रेशम उत्पादन में संयुक्त अनुसंधान के नए अवसरों की पहचान को लेकर दोनों देशों के बीच विमर्श किया गया।
Read More: Vietnam floods and landslides: वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन का कहर, मृतकों का आंकड़ा 90 के पार







