INDIA VS SOUTH AFRICA : रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में एडेन मार्करम की तूफानी सेंचुरी ने भारत की मजबूत बल्लेबाजी को फीका कर दिया। भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारियों के दम पर 358 का पर्वत-सा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट रहते हुए 49.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर सीरीज में रोमांच वापस ला दिया। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है और निर्णायक जंग 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगी।
कोहली–गायकवाड़ ने जमाया रन-धमाका
भारत की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्द लौट गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच की लय बदल दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़कर अफ्रीकी गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया। गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन ठोके, वहीं कोहली ने 102 रन की क्लासिक पारी खेली। अंत में कप्तान केएल राहुल (66*) और जडेजा (24*) ने टीम को 358 तक पहुंचाया।
INDIA VS SOUTH AFRICA : अफ्रीका ने मैच पलटा
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 26 पर पहला विकेट खो दिया, मगर इसके बाद जो हुआ वह मैच का टर्निंग पॉइंट था। कप्तान टेंबा बावुमा (46) और एडेन मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़कर टीम को स्थिरता दी। मार्करम ने अपने आक्रामक अंदाज़ से भारतीय गेंदबाज़ों को परखते हुए 110 रन ठोक दिए। अगले चरण में ब्रीत्जके (63) और ब्रेविस (54) ने रनगति बनाए रखी। आख़िरी ओवरों में टोनी टी. जोरजी चोटिल होकर लौटे, पर केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश ने संयम से साझेदारी करते हुए आवश्यक 27 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी।
अब नजर निर्णायक मुकाबले पर
भारत की ओर से अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन बड़े स्कोर की रक्षा में गेंदबाज़ी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। अब सीरीज का फाइनल मैच दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ होगा, जो 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े…. Ayodhya News: विवादित बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस की बरसी को लेकर ‘मथुरा’ में हाई-अलर्ट डीएम-एसएसपी सड़क पर







