Indian Army: भारतीय सेना आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए अब अग्निशमन कार्यों में फायर फाइटिंग रोबोट का उपयोग करेगी। इन रोबोटों की तैनाती से खतरनाक परिस्थितियों में अग्निशमन कर्मियों की सुरक्षा बढ़ेगी और आपात स्थितियों में तेज व प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी।
क्या है फायर फाइटिंग रोबोट
यह रोबोट एक कॉम्पैक्ट, बहुउपयोगी और मानव रहित ग्राउंड व्हीकल है, जिसे अत्यधिक जोखिमपूर्ण अग्निशमन परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है। जहां मानव हस्तक्षेप खतरनाक हो सकता है, वहां यह रोबोट सुरक्षित दूरी से आग बुझाने का कार्य कर सकता है। इससे सेना के कर्मियों की जान को खतरे से बचाया जा सकेगा।
Indian Army: आईडेक्स के तहत हुआ अनुबंध
भारतीय सेना ने इनोवेशन फॉर डिफेन्स एक्सीलेंस (आईडेक्स) पहल के तहत फायर फाइटिंग रोबोट की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता स्वदेशी कंपनी एम्प्रेसा प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया है। सेना का कहना है कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप है।
स्वदेशी तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
यह रोबोट आईडेक्स ढांचे के अंतर्गत भारतीय बलों की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। सिंगल स्टेज कॉम्पोजिट ट्रायल के आधार पर की गई इस खरीद से रक्षा सेवाओं के बीच तकनीकी सहयोग और एकीकरण को भी मजबूती मिलेगी।
Indian Army: रक्षा स्टार्ट-अप को मिलेगी मजबूती
सेना का मानना है कि यह पहल रक्षा स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाएगी। वर्तमान में आईडेक्स के तहत करीब 22 परियोजनाएं परीक्षण चरण में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, फायर फाइटिंग रोबोट की खरीद भारतीय सेना को अधिक सुरक्षित, आधुनिक और नवाचार-आधारित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें…Yogi: खेलों को जनआंदोलन बनाने की अपील: सीएम योगी







