Indian Idol: भारत का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ इस बार और भी खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते कॉमेडी किंग कपिल शर्मा स्पेशल गेस्ट के रूप में शो में नजर आएंगे। उनकी एंट्री से शो में न सिर्फ हंसी का तड़का लगेगा, बल्कि दर्शकों को उनके संगीत प्रेम की झलक भी देखने को मिलेगी।
धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए कपिल
एपिसोड में कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भावुक होकर याद किया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा की अमूल्य विरासत हैं और उनकी फिल्मों ने पीढ़ियों को प्रभावित किया है। कपिल ने धर्मेंद्र के शानदार करियर और योगदान को सलाम करते हुए उनकी प्रशंसा की।
Indian Idol: शो के बारे में क्या बोले कपिल
कपिल ने शो में कहा कि संगीत में एक अनोखी ताकत होती है, जो हमें जिंदा होने का एहसास कराती है। ‘इंडियन आइडल’ को उन्होंने वह मंच बताया जहां यह जादू सबसे खूबसूरत तरीके से देखने को मिलता है। कपिल ने कहा कि वह आज यहां सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक सच्चे संगीत प्रेमी और युवाओं के सपनों के समर्थक के रूप में आए हैं। हर परफॉर्मेंस उन्हें याद दिलाती है कि यह वही मंच है जहां मेहनत सपनों को उड़ान देती है।
श्रेया घोषाल ने की कपिल की तारीफ
शो की जज श्रेया घोषाल ने हाल ही में कपिल शर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा- “कपिल शर्मा कॉमेडी के शाहरुख खान हैं।” कपिल ने इस पोस्ट को दिल वाले इमोजी के साथ रिपोस्ट किया, जिससे फैंस में बड़ी उत्सुकता देखने को मिली।
ये भी पढ़ें…Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व का फेमस बाघ पी-243 गंभीर घायल, सिर में गहरा घाव







