IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 140 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस शानदार जीत में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
IND vs WI: शनिवार को खेले गए तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 146 रन पर ढेर हो गई। पूरी टीम 45.1 ओवर ही खेल सकी।
टीम की ओर से एथनाज ने 38 रन और जस्टिन ग्रीस ने 25 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके।
जडेजा की सटीक गेंदबाज़ी ने विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ दी। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लेकर जीत को पक्का किया।
भारत की पहली पारी में बल्लेबाज़ों का जलवा
IND vs WI: इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी 448/5 पर घोषित की थी। भारत को पहली पारी के आधार पर ही 286 रनों की विशाल बढ़त मिल गई थी। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में केवल 162 रन ही बना सकी थी, जिससे भारत को मैच में पूरी तरह पकड़ बनाने का मौका मिला। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया और स्कोरबोर्ड पर मजबूत कुल खड़ा किया।
जडेजा और सिराज की गेंदबाज़ी सेटूटी वेस्टइंडीज की कमर
IND vs WI: भारतीय गेंदबाज़ों ने दूसरी पारी में शुरू से ही दबाव बनाए रखा। जडेजा की फिरकी और सिराज की रफ्तार ने कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।
मैच के अंत में भारत ने एकतरफा मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देते हुए सीरीज़ में बढ़त हासिल कर ली।
अब दिल्ली में होगा दूसरा टेस्ट
IND vs WI: इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अब क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी।
मैच की प्रमुख झलकियाँ
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट जीता — पारी और 140 रनों से।
वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 146 पर ऑलआउट।
जडेजा ने 4, सिराज ने 3 विकेट झटके।
कुलदीप यादव ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
भारत ने पहली पारी 448/5 पर घोषित की थी।
सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे।
ये भी पढ़े… Ghaziabad News: दरोगा ने उड़ाई योगी के अभियान की धज्जियां ! पुलिस चौकी में महिला का किया दुष्कर्म







