Home » स्पोर्ट्स » India vs Bangladesh: सुपरओवर में जीता बांग्लादेश, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में जाने से चूका भारत

India vs Bangladesh: सुपरओवर में जीता बांग्लादेश, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में जाने से चूका भारत

India A vs Bangladesh A Semi Final:

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश की ए टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। बांग्लादेश ए ने हालांकि, सुपर ओवर में मैच जीतकर राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश ए ने हबिबुर रहमान के अर्धशतक और एसएम महरोब की 18 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में टीम लगातार विकेट गंवाती रही।

सुपरओवर का करना पड़ा इंतजार

भारत को आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे और हर्ष दुबे ने शॉट लगाया जिस पर भारत ने दो रन चुराने की कोशिश की। बांग्लादेश ए टीम आसानी से मैच जीत रही थी, लेकिन कप्तान और विकेटकीपर अकबर अली ने रन आउट करने की कोशिश में गेंद को स्टंप्स की तरफ थ्रो किया। गेंद स्टंप्स को मिस करके ऑफ साइड की तरफ गई जिससे हर्ष और नेहल वढेरा ने तीन रन जुटाए। इस तरह भारत का स्कोर भी 20 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 194 रन हो गया। बांग्लादेश कप्तान की गलती से मैच टाई हो गया और अब नतीजे के लिए सुपर ओवर का इंतजार करना पड़ा।

भारतीय टीम ने गवाया अवसर अब फाइनल में एंट्री नमुमकिन

भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक सुनहरा अवसर था। भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह उतरे। आश्चर्य की बात यह रही कि विस्टफोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। बांग्लादेश के लिए रिपोन गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर जितेश को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आशुतोष शर्मा उतरे, लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में वह भी कैच आउट हो गए।

India vs Bangladesh: बांग्लादेश पंहुचा फाइनल में 

भारत सुपर ओवर में पूरे छह गेंद भी नहीं खेल सका और एक भी रन नहीं बना पाया। बांग्लादेश को सुपर ओवर में एक रन की जरूरत थी। सुयष शर्मा की गेंद पर यासिर अली ने बड़ा शॉट खेला और रमनदीप ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। अब बांग्लादेश ने भी एक विकेट गंवा दिया था। फिर अकबर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन सुयष ने वाइड गेंद फेंकी और बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

written by : Anurag vishwakarma . 

यह भी पढे़ : Sarfaraz Khan Test Comeback: क्या हो सकेगी Sarfaraz Khan की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल