Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट रद्द होने से यात्रा में फंसे यात्रियों की समस्या को देखते हुए भारतीय रेल ने बड़ा निर्णय लिया है। फंसे हुए यात्रियों को त्वरित सहायता और सुरक्षित, सुनिश्चित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने हावड़ा सीएसएमटी हावड़ा के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
यात्रियों को मिलेगी त्वरित राहत
इंडिगो की रद्द हुई उड़ानों के चलते बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट और शहरों में फंस गए थे। ऐसे में रेलवे ने तत्काल कदम उठाते हुए दोनों दिशाओं में एक-एक स्पेशल ट्रेन का संचालन तय किया है, ताकि यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ वैकल्पिक यात्रा मिल सके।
Indigo Flight: 6 और 8 दिसंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02870 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल 6 दिसंबर (शनिवार) को हावड़ा से दोपहर 13:55 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में 02869 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल 8 दिसंबर (सोमवार) को सुबह 11:05 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेनें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में वाणिज्यिक ठहराव देंगी।
विस्तृत रूट और समय
02870 स्पेशल ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला और नासिक रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर सीएसएमटी पहुंचेगी। वहीं 02869 स्पेशल ट्रेन नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, राऊरकेला और टाटानगर से होते हुए दूसरे दिन रात 20:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें…Irctc Scam: राबड़ी देवी के आईआरसीटीसी केस ट्रांसफर याचिका पर राहत नहीं, 9 दिसंबर को अगली सुनवाई







