Indigo News: इंडिगो एयरलाइंस में जारी अव्यवस्थाओं और यात्रियों की बढ़ती परेशानी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एयरलाइन के साथ-साथ डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी जिम्मेदार ठहराया है।
डीजीसीए ने दी खुली छूट, यात्री परेशान
आनंद दुबे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि डीजीसीए ने इंडिगो की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती, जिसके चलते हालात बिगड़ते गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिगो को खुली छूट देने का परिणाम है कि आज आम यात्री फंसा हुआ है, जबकि अपराधी आसानी से इसी एयरलाइन से देश छोड़कर भाग गए।
Indigo News: इंडिगो अपराधियों का साथ दे रहा
दुबे ने तीखा हमला करते हुए कहा कि इंडिगो लोगों की मदद नहीं कर रहा, बल्कि अपराधियों का साथ दे रहा है और डीजीसीए भी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि हकीकत में मुंबई समेत कई जगह उड़ानें अब भी रद्द हो रही हैं। यात्रियों को आश्वासन देने वाला एक भी ठोस बयान सामने नहीं आया है।
सरकार और इंडिगो पर मिलीभगत का आरोप
शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से कोई न कोई इंडिगो की मदद कर रहा है और जनता का जानबूझकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिगो ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और सरकार को तुरंत एयरलाइन के खिलाफ जांच का आदेश देना चाहिए।
Indigo News: वंदे मातरम विवाद पर भी हमला
वंदे मातरम को लेकर चल रही राजनीतिक बहस पर दुबे ने कहा कि यह भारत की आत्मा की आवाज है, जिसे 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार गाया था। उन्होंने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो लोग पाठ पढ़ा रहे हैं, उनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी समेत इंडिया गठबंधन के नेता वंदे मातरम पूरे सम्मान के साथ गाते हैं और ऐसा सभी देशप्रेमियों को करना चाहिए।
ये भी पढ़ें…Delhi Blast: एनआईए की दिल्ली विस्फोट मामले में बड़ी कामयाबी, बिलाल नसीर मल्ला गिरफ्तार







