Indonesia fire news: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सेंट्रल जकार्ता स्थित एक सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 5 पुरुष, 15 महिलाएं और एक गर्भवती महिला शामिल हैं। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग से घना काला धुआँ उठने लगा, जिसके कारण आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई।
काबू पा लिया गया, लेकिन बचाव जारी
सेंट्रल जकार्ता के पुलिस चीफ सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया कि आग अब काबू में है। बचाव टीमें लगातार बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं। यह इमारत टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का ऑफिस है, जो खनन से लेकर कृषि तक कई सेक्टर्स में ड्रोन सर्विसेज देने वाली कंपनी है।
Indonesia fire news: पहली मंजिल से फैलकर ऊपर तक पहुँची आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पहली मंजिल पर लगी और देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। जब हादसा हुआ, तो कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे और कई लोग ऑफिस से बाहर थे। फिलहाल, आग लगने की वजह साफ नहीं हुई है। Kompas TV की फुटेज में दिखा कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पोर्टेबल सीढ़ियों से ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को बचा रहे थे।
पिछले महीने हांगकांग में भी हुआ था हादसा
Indonesia fire news: इंडोनेशिया की यह घटना ठीक उसी तरह की है जैसी पिछले महीने हांगकांग के ताई पो जिले में हुई थी, जहाँ आग लगने से करीब 160 लोगों की मौत हुई थी। इसी साल अगस्त में इंडोनेशिया में भीड़ ने संसद भवन में आग लगा दी थी, जिसमें 3 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला किया!







