Indore health news: भागीरथपुरा इलाके में उल्टी-दस्त की बीमारी से शुक्रवार को दो और मरीजों की मौत हो गई। स्थानीय स्तर पर इसे दूषित पानी से जोड़ा जा रहा है, जिससे यह इलाका चिंता में है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को सीधे दूषित पानी से जोड़ने से इनकार किया है। विभाग का कहना है कि मृतकों में अधिकांश पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
हाल की मौतें
63 वर्षीय बद्री प्रसाद को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 17 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह टीबी से भी पीड़ित थे। इसके अलावा 82 वर्षीय विद्या बाई की भी शुक्रवार को मौत हुई। उनके बेटे ने बताया कि उन्हें 10 जनवरी से उल्टी-दस्त की शिकायत थी, जिसका इलाज घर पर ही चल रहा था। मंगलवार को कमजोरी के कारण वह गिर गईं, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। उम्र अधिक होने के कारण सर्जरी नहीं हो सकी और हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
Indore health news: भर्ती मरीज और वर्तमान स्थिति
भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में अरविंदो अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एक गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 8 मरीज पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।
स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी माधव हसानी ने कहा कि सभी मामलों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतकों के कारणों का मेडिकल रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आंकलन किया जा रहा है। विभाग ने नागरिकों से साफ-सफाई और स्वच्छ पानी का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
ये भी पढ़े… जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर 36 बोतल विदेशी शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार







