INDORE NEWS : शहर के विकास कार्यों को लेकर एआईसीटीएसएल सभागृह में सोमवार को मैराथन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इंदौर के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में रामबाग से नहर भंडारा राऊ तक कान्ह नदी में स्टीमर चलाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई, वहीं खजराना से रीगल चौराहा तक मेट्रो रेल को भूमिगत करने पर सर्वसम्मति बनी।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और वरिष्ठ अधिकारियों ने मेट्रो के भूमिगत रूट को शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए सर्वोत्तम बताया।
मेट्रो रेल को मिली सहमति
INDORE NEWS : बैठक में सुबह 11:30 बजे से विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा शुरू हुई। सबसे पहले खजराना से मेट्रो को भूमिगत करने का मुद्दा उठा, जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक मत से सहमति जताई। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि “शहर की सुंदरता और यातायात की सुगमता बनाए रखने के लिए मेट्रो का भूमिगत निर्माण आवश्यक है।”
अवैध कॉलोनियों पर सख्ती के निर्देश
INDORE NEWS : अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि “अब कोई भी अवैध कॉलोनी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” दुबे ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “कार्रवाई रोकने के लिए कॉल तो नहीं आएंगे?” उन्होंने महापौर से कहा कि पार्षद अधिकारी पर दबाव न डालें और इस दिशा में पूरी जिम्मेदारी लें।
कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा
INDORE NEWS : बैठक में शहर की मास्टर प्लान सड़कों, स्मार्ट सिटी कार्यों, अमृत योजना में पानी और ड्रेनेज लाइन, निगम राजस्व वसूली, और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। कान्ह नदी में स्टीमर चलाने, एमजी रोड पर मराठी संकुल के संचालन, भंवरकुआं चौराहे पर लेफ्ट टर्न मंदिर हटाने और एमओजी लाइन के प्लॉट बेचने जैसे प्रस्तावों पर विचार किया गया।
बैठक में रहे प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि
INDORE NEWS : बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे, विधायक महेंद्र हार्डिया और मधु वर्मा, संभागायुक्त डॉ. सुदामा खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, मेट्रो प्रबंध संचालक कृष्ण चैतन्य, निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, आईडीए सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े, स्मार्ट सिटी सीईओ अर्थ जैन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढें…. SIR NEWS : एसआईआर अभियान उज्ज्वल भविष्य की नींव बोले – शर्मा







