ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, सीएम यादव का ऐलान मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता

इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत, सीएम यादव का ऐलान मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में कथित रूप से दूषित नल का पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और सभी प्रभावितों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की घोषणा की है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है, वहीं विपक्ष ने मामले में जवाबदेही तय करने की मांग की है।
इंदौर में दूषित पानी से 3 की मौत

Indore news: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में कथित रूप से दूषित पानी का सेवन करने से कई लोग बीमार पड़ गए। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अनेक लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा में हुई यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

2 लाख की अनुग्रह राशि का देने का किया एलान

मुख्यमंत्री ने हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राज्य सरकार सभी प्रभावित लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। कथित तौर पर दूषित नल के पानी से तीन मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की बढ़ती संख्या के बाद भागीरथपुरा में हड़कंच मच गया है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों समेत अन्य जगहों पर 66 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया है।

Indore news: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंचे

डॉक्टरों वाली 22 मेडिकल टीमों को गांवों में तैनात किया गया है, जिनके पानी की सप्लाई के दूषित होने की संभावना है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जवाबदेही की मांग की। पटवारी ने मंगलवार की शाम को अस्पताल के दौरे के दौरान कहा, “तीन लोगों की मौत हो गई है, और इसके लिए इंदौर नगर आयुक्त और मेयर को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

Indore news: “शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई”

प्रारंभिक जांच में इस संकट की वजह आसपास चल रहे खुदाई कार्य के दौरान पाइपलाइन में रिसाव या ओवरहेड टैंक में गंदगी पाए जाने की आशंका जताई गई है। स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि वे लंबे समय से बदबूदार और दूषित पानी की शिकायत अधिकारियों से करते आ रहे थे, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अब तक करीब 60 लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया जा चुका है।

यह भी पढे़ : उत्तराखंड के चमोली में निर्माणाधीन परियोजना में बड़ा हादसा, 60 मजदूर घायल अधिकतर बिहार, झारखण्ड के

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल