IPL 2026 Auction Update: आईपीएल के 19वें सीजन का ऑक्शन कल, 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। सभी की नजरें इस ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले करीब 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिन पर नीलामी में बोली लगाई जाएगी। सभी 10 टीमों को मिलाकर 77 स्लॉट ही बचे हुए हैं, जिसका अर्थ है कि सभी खिलाड़ी बिक नहीं पाएंगे और कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग सकती है। यह ऑक्शन भारतीय समय के अनुसार कल दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

IPL 2026 Auction Update: क्या आईपीएल का क्रेज अब खत्म हो रहा है?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सिर्फ एक लीग नहीं बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को हर्ष और उल्लास से जोड़ने का जरिया है। भारत में आईपीएल को त्योहार का दर्जा दिया जाता है। हर मैच और हर मूवमेंट हमारे मन को छू लेता है। आईपीएल को देखने की सबसे बड़ी वजह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)।
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 Player Auction List announced.
A total of 350 players will go under the hammer at the upcoming auction in Abu Dhabi on 16th December.
All the details 🔽 | #TATAIPLAuctionhttps://t.co/S4hQRUa2w7
— IndianPremierLeague (@IPL) December 9, 2025
पिछले 17 सीजन से जीत की तलाश कर रही आरसीबी को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी 2025 के आईपीएल सीजन में मिली। इन 17 सालों में आरसीबी को कई बार हंसी का पात्र बनाया गया था। हर बार इस फ्रेंचाइजी के विरोधी यही कहते थे, “ई साला कप नामदे।” लेकिन इस बार आरसीबी ने उन चैनलों और अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी के फैंस स्टेडियम में कितनी संख्या में आते हैं और उनके फैंस की संख्या बढ़ती है या घटती है। यह सब आने वाला 19वां सीजन ही बताएगा।

आईपीएल 2026 ऑक्शन कहां लाइव देख पाएंगे
इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन को फैंस जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से इसे स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर भी ऑक्शन का प्रसारण होगा। ऑक्शन के बीच-बीच में इंग्लिश और हिंदी में एक्सपर्ट सभी प्लेयर्स की खूबियां और उन्हें खरीदे जाने के कारण बताते हुए नजर आएंगे। यदि आपके पास ओटीटी पैकेज में जियोहॉटस्टार उपलब्ध है, तो आप वहां भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Written By- Adarsh Kathane
ये भी पढ़े: IND vs SA तीसरा T20 रिकॉर्ड्स की बारिश, धर्मशाला में भारत की दमदार जीत







