ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Ishan Kishan: ईशान किशन की तूफानी पारी से भारत को मिली जीत

Ishan Kishan: ईशान किशन की तूफानी पारी से भारत को मिली जीत

रायपुर टी-20 में ईशान किशन ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया।
Ishan Kishan:

Ishan Kishan: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय पारी को संभाला और मैच का रुख बदल दिया। खराब शुरुआत के बाद उनकी विस्फोटक पारी भारत के लिए संजीवनी साबित हुई।

शुरुआती झटकों के बाद ईशान का धमाका

208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को करारा झटका लगा, जब महज 6 रन पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन आउट हो गए। ऐसे मुश्किल हालात में मैदान पर उतरे ईशान किशन ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।

Ishan Kishan: चोट के बावजूद दिखाई दमदार वापसी

मैच के दौरान फील्डिंग करते समय ईशान किशन चोटिल हो गए थे और कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। लेकिन बल्लेबाजी के लिए लौटने के बाद उन्होंने दर्द को दरकिनार कर तूफानी अंदाज में रन बरसाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

रिकॉर्ड पारी, लेकिन शतक से चूके

ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 237.50 रहा। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी भारत के लिए बेहद अहम साबित हुई और उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में टीम को मजबूती दी।

ये भी पढ़ें…अमेरिका के 40 राज्यों में हिमयुग जैसी ठंड, ट्रंप के बयान से गरमाई ग्लोबल वार्मिंग की बहस

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल