ISIS Attack: इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने सीरिया में अमेरिकी सेना पर हमला किया, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हो गई। इस आतंकी हमले ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को हिला कर रख दिया है। वे ISIS के इस दुस्साहस से बेहद नाराज़ हैं। आक्रोश में आकर ट्रंप कहते हैं: “मैं ISIS को उसी मिट्टी में मिला दूंगा जिसमें हमारे सैनिकों की मृत्यु हुई है।”
यह अमेरिकी सेना पर पहला हमला है। एक साल पहले बशर अल-असद सत्ता से हट गए थे, जिसके बाद पहली बार सीरिया में अमेरिकी सेना पर हमला हुआ। सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति अहमद अल-शारा भी इस हमले से बेहद नाराज़ हैं। वे आगे कहते हैं: “ISIS को इसकी भरपाई करनी होगी।”
ISIS Attack: X पर साझा किया अपना दुःख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ISIS की इस हरकत से बहुत आक्रोशित और दुःखी हैं। उन्होंने X पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा:
“ISIS द्वारा सीरिया में हुए इस हमले ने मेरे दिल को तोड़ दिया है। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक सिविलियन इंटरप्रेटर की मौत हुई है। मैं तीन घायल सैनिकों के लिए प्रार्थना करता हूँ कि वे जल्द ठीक हो जाएँ। मैं ISIS को करारा जवाब देने की तैयारी में हूँ।”

पेंटागन की रिपोर्ट: पलमायरा में कैसे हुआ हमला
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने बताया कि यह हमला सीरिया के पलमायरा में हुआ। अमेरिकी सैनिक आतंकवाद विरोधी मुहिम के तहत लोगों को जागरूक कर रहे थे, तभी ISIS के लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया और फायरिंग सिर्फ सेना के जवानों पर की। लेकिन अन्य सैनिकों ने मुस्तैदी दिखाते हुए हमलावर को ढेर कर दिया।
यूएस आर्मी के सचिव ने जताया शोक
अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रिस्कॉल ने भी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों, अमेरिकी नागरिकों और घायलों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। देश की सेवा करने वाले सभी पुरुष और महिलाएँ राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं और राष्ट्र का गौरव हैं। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले नायकों के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और उनके साहस व समर्पण को नमन करते हैं।
Written By- Adarsh Kathane
ये भी खबरें पढ़े… पंजाब में पंचायत चुनावों की वोटिंग शुरू, ग्रामीण सत्ता का फैसला आज







