Isis news: तुर्की के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में तुर्की पुलिस ने छह आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है, जबकि तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई। मुठभेड़ में आठ अन्य पुलिसकर्मी और एक नाइट गार्ड घायल हुए हैं।
आतंकियों के ठिकाने पर चला था बड़ा ऑपरेशन
यह मुठभेड़ इस्तांबुल के दक्षिण में स्थित यालोवा प्रांत के एलमाली जिले में हुई, जहां पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात उस घर पर छापा मारा। हालात की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी बुरसा प्रांत से स्पेशल फोर्सेस को भी मौके पर बुलाया गया।
महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि यह ऑपरेशन देश के 15 प्रांतों में ISIS संदिग्धों के खिलाफ चलाए जा रहे सौ से अधिक एकसाथ छापों का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि यालोवा में मौजूद घर में महिलाएं और बच्चे भी थे, इसलिए ऑपरेशन को बेहद सावधानी से अंजाम दिया गया। सभी पांच महिलाओं और छह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मारे गए सभी आतंकी तुर्की नागरिक थे।
Isis news: सुबह 2 बजे शुरू हुआ, 9:40 पर हुआ खत्म
अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 2 बजे शुरू हुआ और लगभग 9:40 बजे पूरा हुआ। इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।
Isis news: जांच शुरू, स्कूल बंद, बिजली-गैस सप्लाई रोकी गई
यालोवा के चीफ पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पांच अभियोजकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। न्याय मंत्री यिलमाज टुंक ने बताया कि जांच के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा कारणों से इलाके के पांच स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया, वहीं प्राकृतिक गैस और बिजली आपूर्ति भी अस्थायी रूप से रोक दी गई थी।
त्योहारों को निशाना बनाने की थी साजिश
Isis news: रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में तुर्की पुलिस ने देशभर में छापेमारी कर 115 ISIS आतंकियों को हिरासत में लिया था, जो कथित तौर पर क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान हमले की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी समूह ने खास तौर पर गैर-मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा का आह्वान किया था। गौरतलब है कि ISIS ने पिछले वर्षों में तुर्की में कई बड़े हमले किए हैं। इनमें 1 जनवरी 2017 को इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 39 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, 13 यात्रियों की मौत, 98 घायल







