J/K news: कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम और लगातार बर्फबारी के कारण रनवे फिलहाल विमान संचालन के लिए सुरक्षित नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मौसम पर रखी जा रही नजर
अधिकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस कंपनियां मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही मौसम में सुधार होगा और रनवे को सुरक्षित घोषित किया जाएगा, उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
J/K news: 58 उड़ानें रद्द
लगातार बर्फबारी के चलते कुल 58 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 29 आने वाली और 29 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। यात्रियों को ताजा अपडेट और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
पर्यटक हुए प्रभावित
J/K news: उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में फंस गए हैं। ये पर्यटक वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां मनाकर लौटने वाले थे। फिलहाल बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कश्मीर पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश से मफीज़ुल इस्लाम की जंगीपुर नगरपालिका चेयरमैन पद पर वापसी







